आरा, दिसम्बर 15 -- -आरा के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर मोहल्ले की रविवार की रात की घटना -बदमाशों की अंधाधुध फायरिंग में कोई हताहत नहीं, दरवाजे एवं खिड़की पर लगी गोली -घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मिले चार खोखे, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी -फायरिंग के कारणों की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर मोहल्ले में रविवार की रात एक घर को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बाइक सवार पांच अपराधियों की ओर से घर पर चार से पांच राउंड फायरिंग की गयी। हालांकि गोलीबारी की इस घटना में घर के सदस्य बाल-बाल बच गए। लेकिन, घर के दरवाजे और खिड़की पर गोलियों के निशान दिख रहे हैं। गोलीबारी की घटना मूल रूप से बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव निवासी स्व. श्री निवास सिंह क...