अलीगढ़, अगस्त 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को लोगों ने राहत भरा दिन महसूस किया। सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली थी। हल्की-हल्की ठंडी हवाओं ने उमस भरी गर्मी से निजात दिलाई। दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे। बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होती रही, जिससे वातावरण और अधिक सुहावना हो गया। शाम होते-होते अचानक बादलों ने जोर पकड़ा और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। वहीं मौसम के इस बदलाव से लोगों के चेहरे खिल गए। शाम के वक्त लोग घरों की बालकनी में बारिश का आनंद लेते नजर आए। बारिश के कारण तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भी अलीगढ़ सहित आसपास के जिलों में रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी रहेगी। बारिश से जहां किसानों को राहत मिली है, वहीं गर्मी से परे...