कानपुर, जनवरी 11 -- कानपुर देहात। जनपद में मौसम बार बार करवट बदल रहा है। कड़ाके की सर्दी से बेहाल जिले के लोगों को रविवार को दिन में धूप निकलने व मौसम साफ होने से खासी राहत मिली। इससे लोगों के चेहरे खिल उठे। दिन में पारा सामान्य से दो डिग्री ऊपर पहुंचने से लोगों के सर्दी से राहत मिली। इससे गांवों से लेकर कस्बों तक चहल पहल बढ़ गई। घरों से बाहर आकर लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। लेकिन तेज हवाराहगीरों को सर्दी का अहसास कराती रही। जनपद में कोहरे से निजात मिलने के साथ मौसम साफ हाने के बाद भी सुबह शाम व रात में हो रही कड़ाके की सर्दी व बर्फीली हवा के चलते लोगों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। वहीं पारे में भी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। हालांकि दिन में निकल रही धूप से लोगांं के साथ ही पुशु पक्षी भी राहत महसूसकर रहे हैं। शनिवार रात से पारा सामान...