बांका, जनवरी 1 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में बीते कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बुधवार सुबह जैसे ही धूप निकली, ठंड से परेशान जिलेवासियों के चेहरे खिल उठे। सर्द रात और कोहरे के बाद जब सूरज की किरणें धरती पर पड़ीं तो लोगों को कुछ राहत महसूस हुई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोग धूप सेंकते नजर आए। बुजुर्गों ने घरों के बाहर बैठकर धूप का आनंद लिया, वहीं सुबह की सैर पर निकलने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुआ। मगर दिन चढ़ने के साथ ही जिलेभर में तेज हवाएं चलने लगीं। हवाओं के चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी हैं। खेतों में खड़ी फसलों पर ठंडी हवा का असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि इस समय रबी फसल अपने संवेदनशील चरण में है और लगातार चल रही ठंडी हवाएं फसलों के विकास को प्रभावित कर सकत...