बरेली, जनवरी 15 -- दिन में धूप ने जहां ठंड और गलन से राहत दिलाई वहीं रात में भी तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि 11 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और धूप निकलने के साथ ही कोहरे की चादर छंट गई। दिन में अधिकतम तापमान 16.5 और रात में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक घना कोहरा छाने और 17 जनवरी से बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बुधवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा और इससे दृश्यता भी कम रही। सुबह करीब 11 बजे तक तेज हवा चलने की वजह से ठंड और गलन अधिक रही। उसके बाद आसमान साफ हुआ और धूप निकली। पूरा दिन धूप होने की वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली लेकिन बीच-बीच में हवा से गलन का अहसास बना रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ...