हरिद्वार, सितम्बर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। भीमगोड़ा बैराज पर मंगलवार की गंगा दिन में दो दफा चेतावनी निशान के ऊपर बहने लगी। इस दौरान गंगा का अधिकतम जलस्तर चेतावनी निशान से 20 सेंटीमीटर मीटर ऊपर रिकॉर्ड हुआ। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश और गंगा में अतिरिक्त जल की निकासी के कारण हरिद्वार में गंगा उफान पर है। डीएम ने भी पिछले एक माह से जिले अलर्ट जारी किया हुआ है। सोमवार देर रात को गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने लगी थी। इसके बाद रात दो बजे गंगा चेतावनी निशान को पार कर बहने लगी। मंगलवार सुबह पांच बजे गंगा चेतावनी निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बही। हालांकि सुबह पांच बजे के बाद गंगा का जल स्तर घटना शुरू हो गया था। इसके बाद सुबह नौ बजे गंगा चेतावनी निशान से 10 सेंटीमीटर नीचे बही। लेकिन दोपहर एक बजे गंगा का जलस्तर दोबारा बढ़ना शुरू हो गया।

हिंदी...