कानपुर, दिसम्बर 22 -- झींझक। नगर पालिका परिषद झींझक के सभासदो ने सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर कस्बे में भारी वाहनों के आवागमन से हो रही जाम की समस्या को लेकर सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक बड़े वाहनो के प्रवेश पर रोक को लेकर उनके नाम से ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मुख्यालय श्याम नारायण शुक्ला को सौपा । कस्बा झींझक एक व्यापारिक व शैक्षणिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कस्बा है। यहां पहले करीब तीन साल तक रेलवे ओवर ब्रिज फिर नहर पुल निर्माण के चलते भारी वाहनों का आवागमन बंद था। इससे भारी वाहन नहीं गुजर रहे थे। अब यहां पर दोनो पुल बनने के बाद भारी वाहनो का आवागमन अत्यधिक बढ़ जाने से नगर की यातायात व्यव्स्था व व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। भोर पहर से ही छोटा चौराहा से नहरपुल तक घंटो के हिसाब से जाम की बजह से स्कूली बच्चो के वाहन समय से विद्या...