भागलपुर, अगस्त 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शनिवार की शाम से लेकर रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच हुई 20.3 मिमी बारिश से रात का मौसम सुहाना रहा। वहीं दिन में सूरज की चमकी धूप ने गर्मी संग उमस के तेवर को और तल्ख कर दिया। गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले तीन दिन तक बदरी के बीच बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि दिन में लोगों को गर्मी से ज्यादा तो उमस से परेशानी होगी। 0.6 डिसे चढ़ा दिन का पारा तो रात का पारा आया 0.7 डिसे नीचे बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.6 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया तो वहीं रात के तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान स...