हाथरस, दिसम्बर 22 -- सादाबाद संवाददाता | कस्बा में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। पूर्व में हुई अव्यवस्थाओं और व्यापारियों की परेशानी को देखते हुए विभाग द्वारा जवाहर बाजार में यह कार्य रात्रि में कराने के निर्देश दिए गए थे, ताकि दुकानदारों को नुकसान न हो और बाजार की रौनक बनी रहे।लेकिन पिछले दो दिनों से जवाहर बाजार से निरंजन बाजार जाने वाले मार्ग पर दिन में ही सड़क की खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर गड्ढे खोदे जाने से बाजार की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है, जिससे व्यापार लगभग ठप हो गया है।दुकानदारों का कहना है कि दिन में खुदाई और अव्यवस्थित कार्य के कारण ग्राहक बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे पूरे दिन दुकानें खुली रहने के बावजूद बिक्री नहीं हो पा रही है ...