मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- सड़क पर बाजार लगने से हाईवे पर दिन भर जाम लग रहा और चार चौराहे भी जाम की चपेट में आ गए। गली कूचों में भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से शहर के भीतर भी जाम लग गया जिससे पूरे दिन दुपहिया , चौपहिया वाहन चालक परेशान नजर आए। शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे पर लगता आ रहा शनि बाजार पुलिस प्रशासन ने जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए मुस्लिम इंटर कॉलेज छात्रावास के निकट पालिका की जमीन में शिफ्ट किया था लेकिन व्यापारियों ने हाईवे से अधिक दूरी बताते हुए धीरे-धीरे हाईवे की और खिसकना शुरू किया और शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे के निकट चलचित्र ढाल चौराहा पर कब्जा जमा लिया। फल ठेला व्यापारियों ने शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे के किनारे व्यापार करना शुरू कर दिया। जबकि ई रिक्शा चालक सड़क पर ही कब्जा जमाने लगे। नतीजा यह निकला कि सुरजन नगर शरीफ नगर हा...