सीवान, नवम्बर 7 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर हाट प्रखंड के 197 बूथों पर गुरुवार को वोट डाले गए। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दिन भर प्रशासन को गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही। पुलिस की हनक से क्षेत्र में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। वोट डालने के लिए सभी बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। शुरुआत में एक घंटे तक बूथों पर भीड़ कम रही। लेकिन जैसे -जैसे दिन चढ़ता गया मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लाइन लग गई। कई जगहों पर वोटर जमीन पर बैठकर वोट डालने के लिए इंतजार करते देखे गए। सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान, कर्नाटक पुलिस व बिहार पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। ऑब्जर्बर ने प्रखंड क्षेत्र में हो रहे मतदान का जायजा लिया। बीडीओ कुमार विशाल...