हापुड़, जनवरी 11 -- नगर की यातायात व्यवस्था चरमा गई हैं। दिन भर नगर में वाहनों का जाम लगा रहा। जिसके कारण पैदल चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि नगर पालिका शिकायत के बाद भी अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है। रविवार को नगर में वाहनों के दवाब के कारण जाम की समस्या बनी रही। मोहल्ला गढ़ी को जाने वाले रास्ते से लेकर गांधी बाजार स्थित फ्लाईओवर तक वाहनों की कतार देखने को मिली। संजय बंसल अकेला, हरीश कुमार, विपुल बंसल ने कहा कि ई-रिक्शा और ऑटो नगर के अंदर आने के कारण सड़क पर अन्य वाहनों का जाम लग जाता है। जिससे बाजार में खरीददारी करने आने वाले लोगों को भी अपने वाहन खड़ा करने की जगह नहीं मिल पाती हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं ...