पलामू, जून 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू सेंट्रल जेल में बंद प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव हाथ की बीमारी का इलाज दिल्ली एम्स में करने के लिए नए सिरे से अनुमति मांगी गई है। मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के कारा अधीक्षक भागीरथ कारजी ने बताया कि जिस समय दिनेश गोप को दिल्ली एम्स से इलाज कराने का परमिशन दिया गया था उस समय देवघर एम्स में इलाज कराने के लिए परमीशन दिया गया फिर डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। कारा अधीक्षक ने कहा कि बाद में जानकारी मिली है कि जिस बीमारी का इलाज किया जाना है, उसके डॉक्टर देवघर एम्स में भी उपलब्ध हो गए हैं। लेकिन इस संबंध में जब वेरिफिकेशन किया गया तो पता चला कि जिस बीमारी का उसका इलाज किया जाना है, उसका इलाज देवघर एम्स में नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति में दिनेश गोप को इलाज कराने के लिए नए...