रुद्रपुर, जनवरी 23 -- दिनेशपुर संवाददाता। बसंत पंचमी के पर्व पर सरस्वती देवी की विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर व क्षेत्र के विद्यालयों को भव्य रूप से सजाया गया। पुरोहितों ने सुबह पूजा अर्चना कराई। श्रद्धालुओं ने खींल व बताशे बेलपत्र पंच फल मिठाई नारियल आदि चढाकर मन्नतें मांगी। स्कूली बच्चों ने दिनभर उपवास के बाद पूजा के दौरान पुष्पांजलि के साथ व्रत को तोड़ा। महिलाओं ने परंपरागत परिधानों में सज धज कर मां सरस्वती का श्रृंगार किया और सुख समृद्धि की कामना की। उधर, अटल उत्कृष्ट चितरंजन राहा राजकीय इंटर कॉलेज, कन्या इंटर कॉलेज, विद्यासागर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, न्यू एरा पब्लिक स्कूल, विश्वास रेड रोज इंटर कॉलेज, मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल, एसडीएसएन इंटर कॉलेज, किड्स पैराडाइज पब्लिक स्कूल, होली कृष्णाज कालेज, लिटिल चैंपियंस पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों म...