रुद्रपुर, जून 6 -- दिनेशपुर। दिनेशपुर पुलिस ने काशीपुर हाईवे मार्ग जाफरपुर के पास सघन वाहन चेकिंग की। कारों के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म उतरवाई। थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में दिनेशपुर पुलिस ने वाहनों के कागजात और हेलमेट न होने पर चालान किया। इसके अलावा चार कारों के शीशों पर चढ़ी काली फिल्म उतरवाई। थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने कहा कार्रवाई आगे भी चलेगी। उनके साथ एसआई सोनिका जोशी, उप निरीक्षक नवीन चंद्र सुयाल, लोकेश कुमार आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...