रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- दिनेशपुर, संवाददाता। क्षेत्र के एक ट्रक क्लीनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक चालक के साथ माल लेकर पंजाब गया था। मृतक का शव घर लाया गया और सूचना पर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, कंटोपा गांव निवासी 19 वर्षीय आकाश सागर रुद्रपुर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में क्लीनर था। चार दिन पहले वह माल लेकर ट्रक के साथ पंजाब गया था। होशियारपुर में एक होटल में खाना खाने के दौरान वह गिर गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन सोमवार को शव घर लेकर आए। 112 को सूचना देने पर दिनेशपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि मृतक का शरीर काला पड़ गया था, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है या ब...