नई दिल्ली, जनवरी 21 -- एनडीए से अलग होने के कुछ महीनों बाद टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) बुधवार को गठबंधन में वापस लौट आई। तमिलनाडु में इस गठबंधन का नेतृत्व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) कर रही है। राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन डीएमके सरकार को टक्कर देगा। एएमएमके के संस्थापक दिनाकरन ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद एनडीए में पापसी की। अन्नाद्रमुक प्रमुख ईके पलानीस्वामी ने गठबंधन में दिनाकरन का स्वागत किया। दिनाकरन ने गत सितंबर में किसी का नाम लिए बगैर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए एनडीए का साथ छोड़ दिया था। वापसी पर जब उनसे सवाल किया गया कि गठबंधन में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे घोषित किया गया है, तो उन्ह...