भागलपुर, अगस्त 14 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड में बुधवार को दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह जलजमाव और कीचड़ हो गया। बाराहाट बाजार में काफी देर तेज मूसलाधार बारिश से दुकानों में भी पानी घुस गया। दुकानदारों ने बताया कि न तो नाला बनाया जाता है और ना सफाई कराई जाती है। जिससे मामूली बारिश में भी गंदा पानी घरों में एवं दुकानों में घुस जाता है। पुरानी हाट के पास भी स्थिति बदतर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...