शामली, जनवरी 23 -- पिछले कुछ दिनों से एकाएक तापमान में बढ़ोत्तरी से लगायी जा रही बारिश की आशंका सही साबित हुई। गुरुवार की रात मौसम अचानक रंग बदला और देखते ही देखते बादलों की गर्जना एवं तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी। बारिश का सिलिसला शुक्रवार में दिनभर जारी रहा। रुक रुककर बारिश होती रही। दिन पर तेज सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गयी है। इससे अधिकतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी। अधिकतम तापमान गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश के चलते शहर और ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर जलभराव और कीचड़ की समस्या पैदा हो गई, जिससे लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर बारिश के साथ 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर मौसम में ठंडक घोल दी। पिछले तीन दिनों से लगातार तेज धूप निकल...