जौनपुर, दिसम्बर 22 -- जौनपुर, संवाददाता। दिनभर आसमान में घने बादल छाए रहने के बावजूद रविवार को शीतभरी पछुआ हवा के चलते ठण्ड और गलन से आम जनजीवन त्रस्त रहा। शाम होते होते न्यूनतम तापमान गिरने लगा और वातावरण में धुंध छाने से ठण्ड-गलन बढ़ने लगी। दिन में अधिकतम तापमान 19 तथा न्यूनतम 09 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसा मौसम गेहूं और रबी की अन्य फसलों के लिए अनुकूल, लेकिन आलू की फसल के लिए खतरनाक है। ऐसे मौसम में आलू की फसल पर पिछेती झुलसा का प्रकोप जबरदस्त होता है। ठण्ड और गलन से बचाव के लिए अलाव ही एक सशक्त माध्यम बना है। परन्तु शहर में कुछ स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों के बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। नगर पालिका प्रशासन शहर क्षेत्र में 40 स्थानों पर अलाव जलाव जलवाने का दावा कर रहा है। अलाव जल ...