मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को हुए मतदान के दौरान दिनभर धूल फांकने के बाद प्रत्याशी शाम में गांव-गांव से अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं से वोट की जानकारी लेने में जुट गए। देर रात तक आए आंकड़ों के आधार पर जीत-हार का गुणा भाग किया गया। किसने गद्दारी की और कौन टूटकर आया इसकी जानकारी मिलने के साथ प्रत्याशी झुझलाते भी रहे। जिस इलाके में बेहतर मतदान हुआ वहां से लीडिंग वोट का गणित बैठाया गया। जिस गांव से हार होने की आशंका है वहां कितने वोट से पिछड़ेंगे इसकी गणित लगाई गई। किस गांव से कहां का वोट मैनेज होगा और फिर किस इलाके से जीत होगी इसकी गुणाभाग लगाने के बाद किसी के चेहरे पर मुश्कान तो किसी के चेहरे पर आशंका के बादल गहराए रहे। प्रत्येक प्रत्याशी पहले अपने पार्टी के आधार वोट और इसके बाद अपने स...