पटना, दिसम्बर 25 -- शहरवासियों को जाम से राहत नहीं मिल रही है। हर रोज शहर के अलग-अलग व्यस्तम इलाकों में जाम लग रहाहै। कार्यालय के समय सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग न तो समय से ऑफिस पहुंच पा रहे और न ही कामकाज खत्म करने के बाद समय से घर। लोग लगातार जाम का झाम झेल रहे हैं। गुरुवार को भी शहर में जाम की भयावह स्थिति बनी रही। आलम यह रहा कि पांच मिनट की दूरी आधे घंटे में तय हो रही थी। कंकड़बाग से चिरैयाटांड़ पुल, स्टेशन रोड, जीपीओ गोलंबर, डाकबंगला, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, कदमकुआं, सीडीए बिल्डिंग, आयकर गोलंबर, गांधी मैदान, बाकरगंज, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, मछुआ टोली समेत अन्य इलाके जाम की गिरफ्त में रहे। गांधी मैदान में व्यावसायिक वाहनों की रोक के बावजूद भीषण जाम गांधी मैदान के आसपास व्यावसायिक वाहनों का परि...