गोरखपुर, जनवरी 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सोमवार की सुबह से देर शाम तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। प्रमुख सड़कों और चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोहद्दीपुर, गणेश, कचहरी चौक, हरिओमनगर, आंबेडकर चौक, छात्रसंघ चौक, बेतियाहाता और शास्त्री चौक जैसे व्यस्त इलाकों में यातायात लगभग ठप रहा। जाम के कारण वाहन रेंगते नजर आए और कई स्थानों पर लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। सुबह कार्यालय जाने वाले लोग जाम में फंसकर देर से पहुंचे। बसों को भी जाम से निकलने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। दो और चारपहिया वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे, जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली। कचहरी चौराहे से हरिओम नगर तिराहे तक दोपहर में काफी देर तक जाम लगा रहा। सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग की...