गंगापार, दिसम्बर 18 -- शीतलहर और घने कोहरे ने पूरे क्षेत्र को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। गुरुवार को दिनभर धुंध की चादर छाई रही और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। तापमान में गिरावट के साथ गलन बढ़ गई, जिससे जनजीवन, यातायात और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर देखने को मिला। क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जो दोपहर बाद तक नहीं छटा। दिनभर धुंध रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठंड और गलन के कारण लोग केवल आवश्यक कार्यों या ड्यूटी के लिए ही घरों से बाहर निकले, जबकि अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। कोहरे का सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा। करछना-जारी और करछना-कोहड़ार मार्ग पर दृश्यता बेहद कम रही। हालात ऐसे थे कि दिन में भी वाहन चालकों को फॉग लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। द...