बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। पिछले कुछ कई दिनों से खिल-खिलाती धूप ने ठिठुरन भरी ठंड को राहत में बदल दिया है। शीतलहर का प्रकोप अब पहले जैसा नहीं रहा। गुनगुनी धूप लोगों को सुकून दे रही है, लेकिन दिन में बढ़ते तापमान और रात के समय गिरते पारे ने स्वास्थ्य और कृषि दोनों क्षेत्रों में चिंता बढ़ा दी है। पिछले चार दिनों में अधिकतम तापमान सात डिग्री चढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जो रबी की फसलों के लिए अनुकूल नहीं है। गेहूं की फसल के लिए 18-19 डिग्री तापमान अनुकूल माना जाता है। बढ़ता तापमान सरसों पर कीटों का खतरा भी बढ़ा रहा है। वहीं, बुधवार को भी तेज धूप ने अपनी दस्तक दी। लोगों ने गर्मजोशी से धूप का आनंद लिया। बाजार, पार्क और मकानों की छतों पर लोग सूरज की गर्माहट को महसूस करते देखे गए। वहीं, बार-बार बदल रहे मौसम का दूसरा पहलू भी है। चढ़ते-उ...