नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में सोमवार को दिनभर हल्की से तेज बारिश होती रही। इसके चलते अधिकतम तापमान में सात डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके चलते तापमान में गिरावट का यह रुख बना रहेगा और दिल्ली के लोग हल्की ठंड का आनंद ले सकेंगे। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को मध्य रात्रि के बाद से ही तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी थी। इस दौरान हवा की रफ्तार भी तेज रही। सोमवार की सुबह भी घने बादल छाए रहे। दिन में ग्यारह बजे के बाद कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। यह सामा...