मधेपुरा, जनवरी 22 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददता। मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र स्थित भेलवा सिमराहा - गढ़िया मुख्य सड़क के किनारे भेलवा गांव स्थित थोक मछली व्यवसायी की दुकान में बुधवार को दिनदहाड़े हुई लूटपाट और गोलीबारी किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना के बाद दुकान में काम करने वाले श्रमिकों में भय व्याप्त है। दुकान के मुंशी सुभाष यादव ने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे दुकान बंद करने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच नकाबपोश चार बदमाश वहां दो बाइक से पहुंचे। बदमाशों ने ग्राहक बनकर रेहू मछली की मांग की। जब मछली उपलब्ध नहीं होने की बात कहने पर एक बदमाश ने मुंशी को थप्पड़ मार दिया और पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। इससे मौके पर अफरा- तफरी मच गयी। इस बीच बदमाशों ने मछली व्यवसायी के पिता से 50 हजार रुपये लूट लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीट...