नोएडा, जून 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कुलेसरा स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक मकान से बदमाश दिनदहाड़े नगदी और गहने चोरी कर ले गए। घटना के समय पीड़ित दंपति नौकरी पर गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलेसरा स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में पवन कुमार परिवार के साथ रहते हैं। पवन ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। पति-पत्नी गुरुवार को रोजाना की तरह मकान का ताला बंद कर ड्यूटी चले गए। इसी बीच बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर करीब 48 हजार रुपये और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। पीड़ित दंपति शाम को घर पहुंचे तो चोरी की घटना के बारे में पता चला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घर के आसपास...