औरैया, जनवरी 10 -- औरैया, संवाददाता। औरैया कोतवाली में दिबियापुर रोड नहर पुल के समीप दो बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने कार सवार युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। अचानक हुई फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गोली कार में धंसने के साथ ही कार चालक युवक के शरीर में भी लग गई। बावजूद इसके घायल युवक हिम्मत दिखाते हुए कार से जिला अस्पताल पहुंचा। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। करमपुर निवासी 23 वर्षीय आशुतोष तिवारी पुत्र स्व. राजकुमार तिवारी ने बताया कि वह अपनी कार की सर्विस कराने के लिए दिबियापुर रोड स्थित टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटर पर आया था। कार सर्विसिंग के बाद वह दोपहर करीब तीन बजे कार से घर के लिए निकला। जैसे ही दिबियापुर रोड नहर पटरी के निकट पहुंचा, तभी दो बाइकों पर आए युवक उसे घेरते हुए फायरिंग क...