शाहजहांपुर, जनवरी 14 -- मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाइवे पर स्थित साधन सहकारी समिति गोदाम मिर्जापुर में यूरिया खाद वितरण के दौरान दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई। गोदाम के सचिव वी.के. कनौजिया के कार्यालय में रखे 52 हजार रुपये एक बाल अपचारी चोरी कर भाग गया। रुपये लेकर भागते बाल अपचारी का सचिव व गोदाम पर मौजूद किसानों ने पीछा किया। खेतों में फसलों की सुरक्षा के लिए लगी कांटेदार तारबाड़ कूदते समय वह उसमें फंसकर चोटिल हो गया, लेकिन भागता रहा। पीछा कर रही भीड़ को देखकर खेतों पर काम कर रहे किसानों ने उसे पकड़ लिया और सचिव के हवाले कर दिया। सचिव ने बाल अपचारी से पूरी रकम बरामद कर ली। सूचना पर मिर्जापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने खुद को नगर पंचायत मीरानपुर कटरा का निवासी बताया है। पुलिस जांच में...