बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- दिनदहाड़े सीएसपी में घुसकर 2.60 लाख रुपये लूटे मास्क लगाये दो बदमाशों ने हथियार भिड़ाकर की लूट तीसरा बदमाश बाइक पर बैठकर कर रहा था इंतजार नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास हुई घटना फोटो : नगरनौसा लूट-नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास गुरुवार को लूट के बाद जांच करती पुलिस। नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास गुरुवार को दिनदहाड़े एसबीआई के सीएसपी(ग्राहक सेवा केन्द्र) में घुसकर बदमाशों ने दो लाख 60 हजार रुपये लूट लिये। मास्क लगाये दो बदमाशों ने हथियार दिखाकर लूटपाट की। तीसरा बदमाश बाहर बाइक पर बैठकर इंतजार कर रहा था। बदमाशों के जाने के बाद संचालक ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर हिलसा डीएसपी शैलजा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गयीं। पुलिस ने घटन...