बरेली, अक्टूबर 6 -- फरीदपुर। खेत में बैठे दबंगों ने दिनदहाड़े बाइक सवार को बीसलपुर हाईवे पर घेर लिया। उन्होंने बैंक लोन होने का हवाला देकर युवक की बाइक छीनने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे राहगीरों को देखकर दबंग भाग निकले। बाइक सवार ने थाने में तहरीर दी है। रविवार को फरीदपुर के चंदौखाछेदा के सुखपाल यादव फरीदपुर बाजार में आए थे। वह बाइक से घर लौट रहे थे। चाहरपुर गांव के सामने खेत में बैठे पांच लोगों ने उनकी बाइक रोक ली। उन्होंने लोन जमा न होने का हवाला देकर बाइक छीनने की कोशिश की। सुखपाल ने शोर मचाया तो राहगीर पहुंच गए। इसके बाद दबंग गाली गलौज करते हुए भाग निकले। सुखपाल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। सुखपाल का कहना है कि उन्होंने बाइक कैश पर ली थी। किसी प्रकार का कोई लोन नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...