हजारीबाग, दिसम्बर 23 -- हजारीबाग । सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार टोली दुर्गा मंडप के पास सोमवार को दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पीड़िता की पहचान कुम्हार टोली निवासी संगीता गुप्ता के रूप में हुई है। पीड़िता के अनुसार वह अपने घर के बाहर खड़ी थी, इसी दौरान पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे। दोनों ने बातचीत के बहाने उसे उलझाया, फिर मौका पाते ही गले में पहनी करीब 24 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन ली। छीनी गई चेन की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...