रामगढ़, जनवरी 21 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। शहर के लोहार टोला इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार पुष्पराज सिंह छाबड़ा की लोहार टोला स्थित श्रीबालाजी हनुमान मंदिर के पास प्रथम तल्ले में छाबड़ा फुटवेयर नामक दुकान है। बुधवार दोपहर उन्होंने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक नंबर जेएच 24 सी-7640 दुकान के नीचे खड़ी की थी।इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए एक चोर ने बाइक को पीछे की ओर निकालकर स्टार्ट किया और लोहार टोला से चट्टी बाजार की दिशा में फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें चोर की हरकतें साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं।पीड़ित दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और चोर की पहचान व गिरफ्तारी ...