अमरोहा, जून 14 -- चोरों ने दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी की दुकान से लगभग 76 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित कारोबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर माफी निवासी तरुण पुत्र गौतम सिंह की अमरोहा मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सीमेंट स्टोर एवं बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। पीड़ित तरुण ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे वह किसी काम से बाहर गए थे। दुकान के गल्ले में 76 हजार रुपये की नकदी रखी थी। वापस लौटने पर गल्ले का लॉक टूटा था व उसमें रखी नकदी गायब थी। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...