देवघर, सितम्बर 9 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना अंतर्गत चकरमा गांव में दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली है। प्ले स्कूल संचालक गांव निवासी राजीव कुमार ओझा सोमवार सुबह अपने घर के सामने बाइक खड़ी कर नाश्ता कर रहे थे। उसी दौरान बाइक चोरी कर ली गयी। घटना इतनी जल्दी हुई कि किसी को अंदाजा तक नहीं हो सका। पीड़ित ने बताया कि बाइक प्रतिदिन की तरह घर के सामने खड़ी कर घर के अंदर चले गए थे। वापस लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली। घटना के तुरंत बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...