बिहारशरीफ, जून 10 -- दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी को पीछा कर बदमाशों ने मारी गोली स्थिति गंभीर, पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज एनएच 20 पर गिरियक थाना क्षेत्र के करमपुर के पास घटना फोटो पावापुरी गोली : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाजरत घायल गल्ला कारोबारी। पावापुरी, निज संवाददाता। बाइक से पावापुरी लौट रहे गल्ला व्यापारी को गिरियक थाना क्षेत्र के करमपुर गांव के समीप एनच 20 पर बदमाशों ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद चार की संख्या में रहे बदमाश चारपहिया वाहन से भाग निकले। घटना मंगलवार की दोपहर की है। घायल कारू राम पावापुरी के रहने वाले हैं और गल्ला का कारोबार करते हैं। घायल कारोबारी ने बताया कि बाइक पर सवार होकर गिरियक से लौटने के दौरान जैसे ही करमपुर गांव के समीप पहुंचे तो पूर्व से घात लगाए वाहन पर सवार बदमाशों ने पहले उन्हें रोक...