चक्रधरपुर, दिसम्बर 11 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के ख्यातिप्राप्त स्टोरी टेलर सह टीवी अभिनेता दिनकर शर्मा को कोलकाता के प्रतिष्ठित ड्रामा ग्रुप नंदिकर द्वारा आयोजित 42वें नंदिकर राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम 16 से 25 दिसंबर तक आयोजन किया जायेगा। इस महोत्सव में देशभर के चयनित नाटक दल हिस्सा लेते हैं। दिनकर शर्मा इस महोत्सव में 21 दिसंबर 2025 को संध्या 5.30 बजे एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स कोलकाता में अपनी स्वरचित कहानी मेरे होने का मतलब का मंचन प्रस्तुत करेंगे। यह कहानी एक ऐसे पात्र के मानसिक द्वंद्व को दर्शाती है, जो इस सवाल से जूझता है कि लोग उसे गधा क्यों कहते हैं? उत्तर की तलाश में वह अनेक लोगों से मिलता है, परंतु निराशा के अलावा कुछ प्राप्त नहीं होता। अंतत: घर लौटकर मां से संवाद के दौरान उसे अपने प्रश्न का उत्तर...