किशनगंज, दिसम्बर 29 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्रखंड प्रमुख रुकैया खातून ने की। लंबे समय से लंबित पंचायत समिति के बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्यों की योजना और रूप रेखा तैयार करना था। बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, जन वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना तथा वृद्धा पेंशन जैसी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली और कई स्थानों पर आ रही व्यावहारिक समस्याओं को सदन के समक्ष रखा। इसके साथ ही पंचायत स्तर से प्राप्त कई विकासात्मक योजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा किया गया।बैठक में कई विभागों के अधिकारियो...