किशनगंज, अक्टूबर 4 -- दिघलबैंक, (नि. स.) बीते एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रखंड के आठ पंचायतों में बनने वाले विवाह भवनों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के साथ पंचायत स्तर पर संबंधित पंचायत के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने पंचायत में विवाह भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने प्रखंड के दिघलबैंक,आठगछिया,मंगुरा,लक्ष्मीपुर, करुवामनी,ईकडा, ताराबाडी पदमपुर एवं धनतोला पंचायत में विवाह भवन का रिमोट द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंगुरा पंचायत में एक सादे समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया नाहेदा बेगम ने कहा कि यह सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला है। गांव के बडे एवं पैसे वाले लोगों के पास तो पर्याप्त जगह रहता है,जिसमें वे टेंट एवं शामियाना लगवा कर अपने बच्चियों की शादी कराते हैं।लेकिन ग्रामीण क्...