जमुई, अक्टूबर 12 -- गिद्धौर । निज संवाददाता प्रखंड के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत एक जागरूकता रवाना हुआ। उक्त जागरूकता रथ को एसटीएस मनोज ठाकुर एवं डॉ. परमानंद ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ गिद्धौर क्षेत्र के संबंधित पंचायतों में कुष्ठ रोग से ग्रसित मरीजों के लक्षणों की पहचान कर लोगों को इस दिशा में जागरूक करेंगे। अभियान को लेकर एसटीएस मनोज ठाकुर ने बताया कि 06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाए जा रहे। इस अभियान के तहत जिले से आए स्वास्थ्य कर्मियों के देखरेख में आशा कार्यकर्ता एवं घर घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान एवं कुष्ठ रोग के लक्षणों की जांच कर लोगों को इसे लेकर जागरूक करेंगे। वहीं जागरूकता रथ रवानगी के मौके पर डॉ. परमानंद ठाकुर ने कहा कि कुष्ठ रोग के लक्षण त्वचा पर स...