जमुई, जनवरी 25 -- गिद्धौर। निज संवाददाता शनिवार को प्रखंड के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े कई आवश्यक दिशा-निर्देश ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक एवं कर्मियों को दिया। सीएस श्री सिंह ने अस्पताल के ओपीडी, प्रसव कक्ष, ओटी कोल्ड चैन, आरटीपीसीआर लैब सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया एवं साफ-सफाई की व्यवस्था अस्पताल परिसर में दुरुस्त रखने की बात कही। अस्पताल से निरीक्षण के क्रम में गायब पाए कर्मियों पर सीएस ने कारवाई करने की बात कही। उन्होने मौके पर कहा कि अस्पताल से गायब रहने वाले कर्मी आदतन अपने कार्यशैली में सुधार लाएं, अन्यथा उन पर कार्य उदासीनता को ले पकड़े जाने पर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी ड...