हाजीपुर, जनवरी 14 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को देर रात लगटु राय के पुत्र रंजन कुमार के घर पर छापेमारी कर 14 लीटर देसी शराब बरामद किया है। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही शराब तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बरामद देसी शराब को जप्त कर थाने पर लाया जहां उत्पाद अधिनियम के तहत लगटु राय के पुत्र रंजन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है। यह जानकारी सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दी। मैंने बताया कि मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि रंजन कुमार अपने घर पर देसी शराब को छुपा कर रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी को दलबल के साथ मौके पर भेजा। जहां छापेमारी कर 14 लीटर देसी शराब बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...