अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, वरीय संवाददाता। 2025 का विधान सभा चुनाव कई मायनों में यादगार रहा। कई दृष्टिकोण से अन्य चुनावों से बिल्कुल अलग रहा। राजनीति दिग्गजों को हराकर जिले के छह में से न केवल तीन नए चेहरे विधायक बने बल्कि तीनों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को छक्के छुड़ाते हुए तीसरी बार विधान सभा जाने से भी रोका। दो विधायकों के हैट्रिक बनाने के मंसूबों पर इन युवा लड़ाकों ने पूरी तरह पानी फेर दिया। बड़े राजनीतिक मंच पर नये होने बावजूद ये अनुभवी राजनेताओं पर भारी पड़े। यही नहीं उम्र के लिहाज से भी तीनों ने अपने से अधिक उम्रदराज प्रत्याशियों को पटखनी दी। जी हां बात हो रही है पहली बार चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा पहुंचे रानीगंज सुरक्षित विधान सभा के अविनाश मंगलम (राजद), फारबिसगंज के मनोज विश्वास (कांग्रेस) और जोकीहाट विस के मुर्शीद आलम (एमआईएम) क...