मेरठ, दिसम्बर 31 -- सरधना। मंगलवार को जैन समाज के लोगों ने बाग वाला क्षेत्र स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष आलोक जैन के नेतृत्व में ज्ञापन देते हुए जैन समाज के लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर की दीवार से सटाकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बोरे और अन्य सामग्री रखी जा रही है। साथ ही मंदिर की दीवार और मुख्य गेट के सामने लगातार वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जिससे मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा है और श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर विजय जैन, ऋषभ जैन, अंकित जैन, नीरज जैन, आकाश जैन, गौरव जैन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...