एटा, सितम्बर 22 -- रविवार को वो शुभ घड़ी आई जब मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, माता जानकी को ब्याहने के लिए आधा दर्जन से अधिक बैंड बाजे एवं चार दर्जन से ज्यादा डोले, झांकियों के साथ बड़े ही धूमधाम से बारात लेकर निकले। इस समय पूरा शहर ही बराती बन गया। रामलीला मंच से जनकपुरी तक अयोध्या जैसा नजारा दिखा। रामलीला मंच से भगवान श्रीराम की बरात का शुभारंभ हुआ। इसमें आगरा, मैनपुरी समेत एटा के मशहूर बैंड और 33 से ज़्यादा डोले-झांकियां शामिल रहे। हर डोला और झांकी अपनी अनूठी साज-सज्जा से लोगों का ध्यान खींचता रहा। जैसे ही भगवान की बरात निकली, पूरा शहर मानो अयोध्या बन गया। शहर की सड़कें भक्तों की भीड़ से खचाखच भर गईं। हर कोई भगवान की इस भव्य बरात का हिस्सा बनने को आतुर दिखा। लोग जय श्रीराम के जयघोष लगाते हुए बरात के पीछे-पीछे चलते रहे। यह दृश्य इतना अ...