सुपौल, अक्टूबर 12 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के दाहुपट्टी गांव के वार्ड 7 में सार्वजनिक छतदार चबूतरा को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर दर्जनों ग्रामीण ने एक आवेदन सीओ धीरज कुमार को दी है। दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि दाहूपट्टी गांव के वार्ड 7 मे चैती दुर्गा मंदिर के पास ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक छतदार चबूतरा का निर्माण कराया गया था। जिससे लोगों को बैठने और आराम करने में सुविधा मिल रहा था। दाहूपट्टी गांव के विद्यानंद मेहता के द्वारा छतदार चबूतरा के चारों साइड बास के बलला से घेर कर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया गया है। और छतदार चबूतरा के साईड में ट्रैक्टर, थ्रेसर सहित अन्य सामग्री को रख रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यानंद मेहता को कई बार अतिक्रमण हटाने को कहा गया। ले...