घाटशिला, जनवरी 22 -- घाटशिला, संवाददाता। दाहीगोड़ा कल्चरल एसोसिएशन के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति विराट टुसू मेला सह परंपरागत स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मेले के मुख्य अतिथि विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने उपस्थित होकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले टुसू प्रतिमा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने मेला को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बाबा (पूर्व मंत्री स्व. रामदास सोरेन) प्रत्येक वर्ष इस मेल में शामिल होकर संस्कृति एवं सभ्यता को बचाने का काम करते थे। मेला घूमने-फिरने का नहीं, अपनी संस्कृति और सभ्यता को आने वाली पीढ़ी को दिखाने और बताने का भी काम करते हैं। इसे जीवित रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने आयोजक कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी बेहतर तरीके से मेला का आयोजन किय...