अयोध्या, जून 16 -- अयोध्या। सिंधु सेवा समिति के तत्वावधान दो दिवसीय निःशुल्क नेचुरोपैथ सेमिनार व परामर्श शिविर का उद्घाटन प्रभु झूलेलाल व सिंधुपति राजा दाहिर सेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। रामनगर में आयोजित शिविर में भोपाल के डॉ .रमेश टेवानी ,भोपाल के प्रताप ठाकुर ,सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया पवन कुमार जीवानी,संस्था संरक्षक मोहन मध्यान, मुखिया व संस्था संरक्षक ब भीमन दास माखेजा, पूर्व प्राचार्य अभय सिंह और संस्था अध्यक्ष अमृत राजपाल आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अमृत राजपाल व कुशल संचालन संस्था महामंत्री नरेंद्र क्षेत्रपाल ने किया। दो दिवसीय कार्यक्रम का संयोजन राजकुमार मोटवानी,गोविंद चावला ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...