छपरा, जून 12 -- जिले के मांझी को सीवान के सिसवन प्रखण्ड से जोड़ता है पुल दो दर्जन गांवों की पचास हजार की आबादी हो रही प्रभावित मांझी, एक संवाददाता। सारण जिले के मांझी को सीवान के सिसवन प्रखण्ड से जोड़ने वाला दाहा नदी पर वर्ष 2013 में निर्मित सड़क पुल जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। मांझी गुठनी राजकीय उच्च पथ पर ताजपुर के समीप यह पुल अवस्थित है। नतीजा है कि दो दर्जन गांवों की पचास हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। वैसे तो इस पुल के निर्माण के कुछ ही वर्षों बाद इसके बीम में दरार की बातें सामने आ गई थी व टूटे बीम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। पांच पायों पर बने इस पुल के क्षतिग्रस्त होने की खबर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसके ध्वस्त होने की आशंका जाहिर की गई थी व इस सम्बंध में वरीय पदाधिकारियों से पत्राचार भी किया गया थ...